Saturday, May 29, 2010


उड़ीसा के बलितुहा और धेएंकिया गाँव ईलाका जंहा एक साल में तीन बार धान की फसल होती है। इस उपजाऊ भूमि को नष्ट कर कोरिया की कंपनी पोस्को यंहा स्टील प्लांट लगाना चाहती है। इस इलाके का किसान धान, पण, मीन बचाओ का नारा बलंद कर किसी भी कीमत में पाने पूर्वजों की इस धरोहर को एक इंच भी कंपनी को नहीं देने का संकल्प लिए हैं। किसान पोको प्रतिरोध संग्राम समिति के बेनर तले संघर्ष का बिगुल भूंक चुके हैं.

No comments:

Post a Comment